Atiq Ahmed की कब्र पर तिरंगा रखने वाला कांग्रेस नेता हिरासत में, शहीद बताते हुए भारत रत्न देने की रखी थी मांग
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा रखी है. हत्या की जांच के लिए सरकार ने SIT गठित की है. इन सबके बीच अतीक अहमद को ‘शहीद’ बताने वाले कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी को कस्टडी में लिया गया है. कांग्रेस नेता राजकुमार उर्फ ‘रज्जू भैया’ ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बताकर उसके कब्र पर तिरंगा रखा था और भारत रत्न देने की मांग की थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. प्रयागराज के नेता राजकुमार रज्जू को इससे पहले कांग्रेस ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया.
कांग्रेस नेता ने उठाई, अतीक अहमद को 'भारत रत्न' देने की मांग; पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता pic.twitter.com/krBR4HrXbJ
— Mohammad Aqib Khan / عاقب / आक़िब (@aqibjournalist) April 19, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों में राजकुमार रज्जू को अतीक अहमद और अशरफ की मजार पर तिरंगा चढ़ाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह कह रहा है, ‘अतीक भाई अमर रहे, देश का झंडा अमर रहे, अशरफ भाई अमर रहे, देश का झंडा अमर रहे.’ एक अन्य वीडियो में राजकुमार कह रहा है, ‘मैं कांग्रेस से वार्ड नंबर 43 से पार्षद प्रत्याशी हूं. मैं अतीक अहमद को भारत रत्न देने की सरकार से मांग करता हूं. वह जनप्रतिनिधि थे और शहीद हुए हैं, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए.’ उसने कहा, ‘जब मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को ‘भारत रत्न’ क्यों नहीं मिल सकता? उन्हें राजकीय सम्मान क्यों नहीं दिया गया? उनकी कब्र पर तिरंगा झंडा क्यों नहीं ओढ़ाया गया?’
अतीक को भारत रत्न देने की मांग करने वाले नेताजी अब, 'तिंरगा लेकर पहुंच गए कब्रिस्तान' pic.twitter.com/80HGWsvsFs
— Mohammad Aqib Khan / عاقب / आक़िब (@aqibjournalist) April 19, 2023
जिला कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि साउथ मलाका के आजाद नगर से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह रज्जू बुधवार को अतीक और अशरफ की कब्र पर तिरंगा फहराने गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ‘अंशुमन’ ने बताया कि राजकुमार रज्जू को पार्टी से छह वर्ष के लिए निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि सैयद मोहम्मद आमिर नाम के एक यूट्यूबर ने राजकुमार का वीडियो बनाकर वायरल किया.
अंशुमन ने दावा किया कि एक साजिश के तहत यह सब हुआ है. उन्होंने बताया कि राजकुमार को अतीक की मजार पर तिरंगा चढ़ाने आमिर ही लेकर गया था और उसने ही वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. राजकुमार वीडियो में जो कुछ भी बता रहा है, वह सैयद मोहम्मद के कहने पर ही बता रहा है. अंशुमन ने बताया कि राजकुमार मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है. उसके घर जाने पर मानसिक रोग की दवाओं का पर्चा और दवाइयां मिलीं.
उधर, धूमनगंज थाने के SHO राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि राजकुमार को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर धूमनगंज ला रही है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. मालूम हो कि बीते 15 अप्रैल को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की