अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

नोएडा में पालतू कुत्ते को घुमाने गई थी महिला, 3 आवारा कुत्तों ने नोचा, 55 सेकेंड का VIDEO वायरल

आवारा कुत्तों के आतंक से हर कोई दहशत में है. गली में घूमने वाले कुत्तों का झुंड बड़ों से लेकर बच्चों और महिलाओं तक को निशाना बनाता है. ताजा वीडियो नोएडा के सेक्टर 78 महागुन मॉर्डन सोसायटी का है. इसमें देखा जा सकता है कि महिला सोसाइटी में अपने पालतू डॉगी को टहलाने के लिए निकली थी.

इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने पहले महिला के पालतू डॉगी पर हमला कर दिया. इस दौरान महिला उसे बचाने में लगी रही. जब वह कामयाब होती नहीं दिखी, तो उसने अपने पालतू डॉगी को गोद में उठा लिया. इसके बाद आवारा कुत्तों ने महिला पर भी हमला कर दिया.

गोद में पालतू कुत्ते को उठाकर भागी महिला 

यह वीडियो दिल को झकझोर देगा. इसमें देखा जा सकता है कि महिला अपने पालतू कुत्ते को गोद में उठाकर बेतहाशा भागी जा रही है. पीछे से आवारा कुत्ते उसे नोंचने की कोशिश में लगे हैं. उसके कुर्ते को दांतों से खींच रहे हैं. अटैक के दौरान आवारा कुत्तों ने कई बार महिला और पालतू कुत्ते को नोच खाने की कोशिश की.

सोसाइटी के अंदर घुसकर कुत्तों ने किया हमला 

यह घटना इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि अभी तक आवारा कुत्तों को झुंड सड़क चलते लोगों को शिकार बनाता था. मगर, अब सोसाइटी के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. जिस जगह आवारा कुत्तों ने महिला पर हमला किया, वहां छोटे बच्चे भी खेलते हैं. वीडियो को सोसाइटी के अपार्टमेंट में रहने वाले किसी शख्स ने काफी ऊंचाई से बनाया है. वीडियो में कोई भी शख्स या सोसाइटी का गार्ड महिला को बचाने के लिए आगे आता नहीं दिखा.

बता दे कि नोएडा में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के बाद नोएडा प्राधिकरण ने शहर में नई डॉग पॉलिसी लागू की थी, हालांकि, उसके बाद भी आवारा कुत्तों के हमले रुकने का नाम नही रहा है, अब वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button