अपराधयूपी स्पेशलराज्य

लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर हादसा, ट्रक और बस की टक्‍कर में 7 की मौत, 40 से अधि‍क घायल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार की रात लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यात्री बस और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने करीब 12 लोगों को अस्पताल भेजा गया है. पांच को जिला अस्पताल और सात को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. कुछ लोगों की मौत भी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है.

बता दें कि घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. कई लोग बस और ट्रक के नीचे फंस गए. उन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कुछ ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया. वहीं, बाकियों का अलग अलग अस्पतालों में इलाज जारी है. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क बाधित रहा. इस दौरान लंबा जाम लग गया. एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए लगाया था.

बस में करीब 45 लोग थे सवार

जानकारी के मुताबिक, यात्री बस लखनऊ की तरफ से आ रही थी. वह मुड़ने ही वाली थी कि गोरखपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर में मार दी. ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. बताया जाता है कि बस में करीब 45 लोग सवार थे.

CM योगी ने जताया दुख

अयोध्या सड़क हादसे की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने व राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button