अपराधयूपी स्पेशलराज्य

बुलंदशहर में कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिरा, तीन मजदूर दबे, मौके पर पहुंची NDRF

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के चोला रोड स्थित कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसा शनिवार रात 11 बजे के करीब हुआ. मलबे में कुछ मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया है.

बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक वजन होने के कारण ओवरहेड शेड खिसकने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ. मजदूरों के परिवारों ने राहत बचाव कार्य में लापरवाही का भी आरोप लगाया है. अभी भी मलबे में गौरव, दिनेश और हरिचंद नाम के मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए लगातार कोल्ड स्टोर की दीवारों को काटकर रेस्क्यू किया जा रहा है. रेस्क्यू में मौके पर एनडीआरएफ की टीम, फायर बिग्रेड टीम समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद है. मजदूरों ने राहत बचाव कार्य में देरी करने का भी आरोप लगाया है. तो वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक मिश्रा का कहना है कि लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. मलबे में फंसे मजदूरों को जल्द बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि कोल्ड स्टोर में विदेशी गाजर रखा जाता है. बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक गाजर स्टोर करने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना के बाद से ही कदम और एसएसपी मौके पर पहुंच गए. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button