ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरयमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशल

रबूपुरा नगर पंचायत में बना इतिहास नहीं होगा चुनाव अध्यक्ष और सभासदों का निर्विरोध चुने जाना तय

ग्रेटर नोएडा/ डॉ सतीश शर्मा जाफराबादी

नगर निकाय चुनाव में इस बार गौतम बुध नगर जिले की रबपुरा नगर पंचायत ने एक नया इतिहास बनाया है। नामांकन के अंतिम दिन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र और 12  वार्ड के लिए एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। एक पद के लिए एक मात्र नामांकन होने से चेयरमैन और सभासदों का निर्विरोध चुने जाना तय हो गया है। इस अवसर पर रबूपुरा के मूलनिवासी जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ने कस्बे और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है।

सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान चेयरमैन वीरेंद्र सिंह के पुत्र शशांक सिंह ने जेवर तहसील में सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। वही वार्ड एक से संजू, वार्ड 2 से पूजा, वार्ड 3 से शारदा, वार्ड 4 से रोहित सिंघल, वार्ड 5 से धीरज, वार्ड 6 से शहनाज, वार्ड 7 से प्रेम कुमार, वार्ड 8 से पूनम, वार्ड 9 से अनू, वार्ड 10 से कुलदीप, वार्ड 11 से साबिया और वार्ड 12 से राकेश ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद और वार्ड सभासदों के लिए के एक एक प्रत्याशी ने ने ही नामांकन दाखिल किया इस प्रकार अध्यक्ष और सभी सभासदों का निर्विरोध चुने जना तय हो गया है।

जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने कस्बा वासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं आभारी हूं अपने कस्बा रबूपुरा की जनता का, जिन्होंने आज मेरे परिवार को सम्मान देकर रबूपुरा नगर पंचायत के लिए एक नए इतिहास की इबारत लिखी है।
जैसा कि सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां चल रही है, वही जनपद गौतम बुद्ध नगर की नगर पंचायत रबूपुरा की जनता ने पूरे प्रदेश के सामने एक मिसाल पेश करते हुए सर्वसम्मति से नगर के सभी 12 वार्डों के सभासद और नगर पंचायत के अध्यक्ष के तौर पर शशांक सिंह को चुनकर सामाजिक सद्भाव का जो संदेश प्रस्तुत किया है वह पूरे प्रदेश में एक मिसाल बन गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button