फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने का आरोप, IGI एयरपोर्ट पर भारतीय हिरासत में; न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था विमान
फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने का एक और मामला सामने आया है. न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान में यह घटना घटी. शिकायत के बाद आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर हिरासत में ले लिया गया है. ड्यूटी पर मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, ‘यह पता चला कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एए 292 में न्यूयॉर्क से आ रहे एक भारतीय यात्री ने नशे की हालत में सहयात्री के साथ बहस की और फिर उस पर पेशाब कर दिया.’ फ्लाइट जब रविवार रात (23 अप्रैल) 9 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसे हिरासत में ले लिया गया.
विमान के दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों ने घटना के संबंध में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारी से संपर्क किया. इसके बाद CISF की टीम यात्री को एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ले गई. एक अधिकारी ने बताया, ‘उपद्रवी यात्री को शिकायतकर्ता के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए CISF के संरक्षण में संबंधित एयरलाइंस सुरक्षा द्वारा IGIA पुलिस स्टेशन ले जाया गया.’ न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया, ‘समाचार लिखे जाने तक शिकायतकर्ता द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.’
उधर, डीसीपी IGI एयरपोर्ट, देवेश कुमार महला ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, ‘हमें अमेरिकन एयरलाइंस से एक शिकायत मिली है, जिसमें कहा गया है कि एक आरोपी जिसकी पहचान दिल्ली के आर्य वोहरा के रूप में हुई है. जिसने उड़ान के दौरान अच्छा व्यवहार नहीं किया और सह-यात्री पर पेशाब भी किया. इस आधार पर हम आईपीसी और नागरिक उड्डयन अधिनियम के तहत कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं.
इससे पहले बीते साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान के दौरान शंकर मिश्रा नाम के शख्स ने बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था. मिश्रा को बाद में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद इस तरह की दूसरी घटना 6 दिसंबर, 2022 को एयर इंडिया की पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में सामने आई थी, जब एक यात्री ने कथित तौर पर खाली सीट पर उस समय पेशाब कर दिया जब महिला सहयात्री वॉशरूम गई थी.