अपराधयूपी स्पेशलराज्य

CM Yogi Adityanath को मिली जान से मारने की धमकी,UP एटीएस समेत सभी एजेंसियों को किया गया सतर्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. अपराधी ने डायल 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी भेजी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यूपी एटीएस समेत सभी एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई है.

एफआईआर के मुताबिक, सीएम योगी को 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे यूपी-112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वाट्सएप डेस्क पर धमकी भरा मैसेज मिला था. ये मैसेज XXXXXX0148 नंबर से आया था. इस मैसेज में लिखा था, “Yogi cm ko mar duga jald hi.” सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.

अतीक हत्याकांड के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात हुए अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी. सीएम योगी दिनभर 5, कालिदास मार्ग पर ही रुके हुए थे. इसके साथ ही यूपी के बाहर भी सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाई गई है. कर्नाटक चुनाव में उन्हें बीजेपी का स्टार प्रचारक बनाया गया है. फिलहाल उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन अब उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है.

इससे पहले भी मिली थी धमकी

इससे पहले योगी आदित्यनाथ को बीते साल अप्रैल महीने में भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद लखनऊ की साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को किया गिरफ्तार किया था. इसने भी डायर 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था.

इससे पहले भी मिली थी धमकी

इससे पहले भी सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिठी मिली थी. जिसमें मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में PIL दाखिल की हुई है. जिसको लेकर ये धमकी दी गई थी. देवेंद्र के घर पर मिली चिट्ठी में कहा गया है कि बाकी लोगों की गर्दन काटी है, तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button