Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, मुख्यमंत्री के घर के पास उड़ता दिखा ड्रोन
दिल्ली से मंगलवार को एक बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास के पास से एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया है। उनका घर नो फ्लाई जोन में आता है वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले को लेकर AAP ने कहा है कि ये सीएम की सिक्योरिटी को लेकर गंभीर चूक का मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए कि कौन इसके पीछे है और उसकी मंशा क्या थी?
वहीं इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी वेरीफाई कर रहे हैं कि उसमें कितनी सच्चाई है वहीं अगर ऐसा है तो ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश की जाएगी और इस बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के 50 विभागों की 180 नयी वेबसाइट का उद्घाटन किया तथा सेवाओं को आम लोगों की खातिर और सुगम बनाने के लिए कृत्रिम मेधा के उपयोग पर बल दिया।जिन विभागों की वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है, उनमें परिवहन एवं लोक निर्माण विभाग आदि शामिल हैं।
केजरीवाल ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, ’50 विभागों की 180 वेबसाइटों को दिल्ली सरकार के एक पोर्टल पर जगह दी गयी है। पुरानी वेबसाइट पुरानी प्रौद्योगिकी पर आधारित थीं और ज्यादा सुगम नहीं थीं।’