Noida Crime: कार में मिला विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर का शव, ऑफिस जाने को कहकर निकले, लेकिन नहीं पहुंचे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंशिया सोसाइटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर ने पार्किंग में खड़ी अपनी कार में सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि कार अंदर से लॉक है.
फिर डिप्लीकेट दूसरी चाबी मंगवाकर कार का गेट खोला और शव को बाहर निकाला गया. पुलिस को मौके से ब्लैक हिट (जहरीला पदार्थ) की बोतल के साथ सुसाइड नोट मिला है. इसमें उसने जिंदगी से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
युवक की मां ने भी कुछ महीने पहले किया था सुसाइड
मृतक युवक का नाम निशांत है और वह मूल रूप से दिल्ली के कृष्णा नगर का रहने वाला है. निशांत अपने पिता चंद्रमोहन के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के टावर नंबर 2 में रहता था. निशांत कि पिछले कई महीनों से अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था.
निशांत की पत्नी अपने 6 साल के बेटे के साथ अपने मायके राजस्थान स्थित कोटा में रह रही है. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले निशांत की मां ने भी खुदकुशी की थी. उसके बाद से वह सदमे में रहे रहा था.
ऑफिस के लिए निकला, लेकिन गया नहीं
निशांत गुरुवार को गुरुग्राम स्थित अपने ऑफिस जाने के लिए निकला था. मगर, वह ऑफिस नहीं गया और अपने टॉवर की पार्किंग में खड़ी कार में जाकर खुदकुशी कर ली. बिसरख थाना क्षेत्र के प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि लॉ रेजिडेंशिया सोसाइटी टावर नंबर 14 के नीचे विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर निशांत का शव उनकी कार में पड़ा मिला. पास से एक सुसाइड नोट भी बारामद किया गया है.
कार की डुप्लीकेट चाबी से खोला दरवाजा
पुलिस ने बताया कि कार अंदर से लॉक थी डुप्लीकेट चाबी से गाड़ी को खोला गया और शव को बाहर निकाला गया. पुलिस को मौके से ब्लैक हिट की बोतल और सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई.