अपराधयूपी स्पेशलराज्य

आजमगढ़ पुलिस ने 3 ठगों को दबोचा, RBI का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने का आरोप

आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने रिजर्व बैंक का अधिकारी बन कर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों के पास से नकदी, कई मोबाइल फोन, रजिस्टर, मुहर, बैंक चेकबुक समेत कई सामान बरामद किया है.

शहर के बदरका मोहल्ला निवासी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने शहर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि अनिल चौधरी, विनीता शर्मा, घनश्याम राय और कौशल श्रीवास्तव ने उन्हें फोन कर खुद को रिजर्व बैंक का अधिकारी बताया. इसके बाद जीवन बीमा पालिसी की मैच्योरिटी का 22 लाख 39 हजार रुपए कूटरचित दस्तावेज दिखाकर टैक्स जमा कराने के नाम पर अपने बैंक खाते में जमा करा लिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले की जांच अपराध शाखा के निरीक्षक नंद कुमार तिवारी कर रहे थे.

अपराध शाखा के निरीक्षक नंद कुमार तिवारी कि विवेचना में 3 आरोपी अजय सिंह उर्फ अनिल, दीपक शर्मा, फराज सेख का नाम सामने आया. ये आरोपी अपने दूसरे नाम से लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की देर रात रोडवेज स्थित एक होटल से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 25 हजार 780 रूपये ,15 मोबाइल फोन, 7 रजिस्टर , एक मोहर, चेक बुक, 3 रेलवे टिकट, आधार कार्ड, पैनकार्ड तथा मोटर साइकिल जमा करने की रसीद के साथ ही कई एटीएम कार्ड भी बरामद किया.

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि आरबीआई और इश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button