अपराधयूपी स्पेशलराज्य

गाजियाबाद में फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार: सेना में भर्ती कराने का लालच देकर करते ठगी, भेजते थे फेक ज्वॉइनिंग लेटर

गाजियाबाद शहर कोतवाली पुलिस ने खुद को रॉ एजेंट बताकर अग्निवीर बनाने, सेना, अर्द्धसैनिक बल और रेलवे नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर का फर्जी आई कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल बरामद व कई दस्तावेज मिले हैं. पकड़े गए शातिर अब तक कई लोगों से करीब 25 लाख की ठगी कर चुके हैं.

लेफ्टिनेंट कर्नल और स्क्वाड्रन लीडर के फर्जी कार्ड बरामद

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में आरोपित पश्चिम बंगाल निवासी अनिकेत दत्ता और उसके साथी मुकुल वर्मा और अभिषेक शर्मा शामिल हैं. अनिकेत वर्तमान में नई दिल्ली के नांगलोई में रहता है, जबकि मुकुल वर्मा सिहानी गेट और अभिषेक नगर कोतवाली के जटवाड़ा निवासी हैं. पुलिस ने अनिकेत के नाम के बने सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल और एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर का फर्जी कार्ड, एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. अनिकेत साइकोलॉजी विषय से स्नातक है, जबकि उसके दोनों साथी मुकुल और अभिषेक बीएससी पास हैं.

दोनों साथी बेरोजगारों से अनिकेत को बताते थे रॉ एजेंट

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अनिकेत दिल्ली-एनसीआर में अपना पता बदलकर रह रहा था. इसने ठगी की रकम लेने के लिए फर्जी बैंक खाते भी खुलवाए थे. ये लंबे समय से इस काम में सक्रिय है. दोनों साथी उसे लोगों से मिलवाते थे. अनिकेत खुद को रॉ एजेंट बताकर मिलता था और नौकरी लगवाने का झांसा देता था. जाल में फंसाने के बाद मुकुल ज्वाइनिंग लेटर समेत तमाम फर्जी दस्तावेज बनाकर देता था, जिस कारण लोगों को भरोसा हो जाता और रुपये दे देते थे.

ठगी की ​एफआईआर के बाद सक्रिय हुई पुलिस

खास बात है कि आरोपितों ने सेना के नाम की ईमेल आईडी भी बना रखी थी, जिससे लोगों को किसी प्रकार का शक नहीं हो. अनिकेत के बारे में पुलिस को कुछ दिन पहले एक शिकायत के बाद पता चला. न्यू पंचवटी के रविपाल ने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.40 लाख रुपये की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित और उसके साथियों की लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button