निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में उमड़ा बाजार डोर टू डोर वोट मांगने का सिलसिला हुआ शुरू
दनकौर/ग्रेटर नोएडा। जागो हिंदुस्तान
निकाय चुनावों में मतदाताओं को रिझाने और अपना प्रचार करने के लिए सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कुछ पार्टी प्रत्याशियों ने अपने कार्यालय खोल दिए हैं वहीं कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं। रविवार को एक निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
कस्बे के मेन बाजार में रविवार को दोपहर बाद निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन रोशनी देवी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस दौरान बाजार में काफी लोग कार्यालय पर मौजूद रहे। कार्यालय पर मौजूद लोगों में सभी वर्गों के लोग थे। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान लोगों में उत्साह इस कदर था कि 2 दिन पूर्व बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन में क्षेत्रीय सांसद के आगमन के बावजूद भी लोगों में इतना उत्साह नहीं था जितना उत्साह लोगों में रविवार को रोशनी देवी के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान देखने को मिला।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद पूर्व चेयरमैन रोशनी देवी ने कहा कि वह सभी वर्ग के लोगों का सम्मान करती हैं। सभी वर्ग के लोगों ने उन्हें अपना सहयोग दिया है। कस्बे में भाजपा और बसपा के प्रत्याशियों की भी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हो चुका है। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है।