Noida: आबकारी टीम ने चेकिंग में पकड़ी 50 पेटी अवैध शराब, यूपी निकाय चुनाव में होनी थी खपत
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के निकाय चुनाव में इस समय हरियाणा से ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में तस्कर अवैध रूप से शराब लेकर आ रहे हैं और उनकी तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने कई तस्करों को पकड़ा भी है और हरियाणा की शराब का जखीरा बरामद भी किया है।
ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा पुलिस और आबकारी विभाग ने बीती रात भी दो शराब तस्करों से हरियाणा से लाई गई शराब का जखीरा बरामद किया है एक गाड़ी सीज की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब की कीमत करीब 3 लाख रूपए बताई गई है।
थाना जारचा पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से दिनांक 6 मई को दर्शन, विक्रम उर्फ चिंटू से ग्राम सलारपुर नहर पुल के पास सेएक स्र्कोपियो कार के साथ 50 पेटी के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कई अभियुक्त हरियाणा से शराब लेकर नगर निकाय पंचायत चुनाव में मुनाफे के साथ बेच रहे हैं। 6 मई को लोकल इंटेलिजेंस, बीट पुलिंसग के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी एकत्र कर थाना जारचा पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से इनको गिरफ्तार किया गया है।