Ghaziabad: चुनाव जीतने के लिए शराब का सहारा, पार्षद प्रत्याशी पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार; 51 पेटियां जब्त
गाजियाबाद में यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे है।
निकाय चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी नोट के साथ शराब बांट रहे है। घंटाघर कोतवाली पुलिस ने शराब बांटने के मामले में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लाखों रुपए की हरियाणा शराब बरामद किया है।
एसीपी प्रथम सुजीत कुमार राय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली वार्ड-12 कालका गढ़ी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी प्रवीन व उसका भाई मोनू ने घर के पीछे गली में खंडर पड़े मकान में हरियाणा मार्का शराब की पेटी भारी संख्या में मंगाकर रखी हुई है।
सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए घंटाघर कोतवाली प्रभारी और उनकी टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी कर कार्रवाई की। जहां खंडर पड़े मकान से 51 पेटी डबल ब्लू के 2448 पव्वे और दो खाली पेटी बरामद किया गया।
शराब की कीमत करीब 4 लाख रुपए है। हरियाणा मार्का अवैध शराब को जब्त कर लिया है। पुलिस ने पार्षद प्रत्याशी प्रवीन और उसके भाई मोनू के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आदर्श आचार संहिता के उलंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।