बिलासपुर में सांसद मुर्दाबाद के नारे प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने फटकारी लाठियां
बिलासपुर कस्बे में नगर पंचयत मतदान से पहले बुधवार को क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा के पहुंचने पर बीजेपी पार्टी प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर झड़प और कहासुनी हुई। स्थिति को काबू में रखने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लिए पुलिस को लाठी भी फटकारनी पड़ी। पुलिस प्रशासन ने पथराव और लाठीचार्ज की घटना से इनकार किया है।
क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा के कस्बे में पहुंचने पर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने उन पर प्रचार करने और मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगाया। निर्दलीय प्रत्याशी लता सिंह के पति और उनके समर्थक और बीजेपी प्रत्याशी सुदेश नागर के पति और उनके समर्थक इस प्रकरण को लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों के समर्थकों के बीच खूब कहा सुनी और नोकझोंक हुई। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने सांसद मुर्दाबाद और पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए। इस पर पार्टी प्रत्याशी के समर्थक भड़क गए। बताया गया है कि महेश शर्मा संसद कस्बे के एक पार्टी कार्यकर्ता के बीमार होने पर उनकी कुशल क्षेम पूछने उनके घर गए थे। जब उनके घर के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक हंगामा और शोर-शराबा करने लगे तो बताया गया है कि परिवार की महिलाओं ने भी पथराव किया। स्थिति को संभालने के लिए और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने को लाठियां फटकारनी पड़ी। काफी देर तक चली जद्दोजहद के बाद स्थिति सामान्य हुई। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना की वीडियो बना रहे सोशल मीडिया के एक पत्रकार को भी चोट लगी है। उनका मोबाइल भी कवरेज करते समय टूट गया। हालांकि पत्रकार की ओर से भी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है। निर्दलीय प्रत्याशी लता सिंह के पति संजय सिंह ने सांसद और उनके समर्थकों पर चुनाव प्रचार बंद हो जाने पर भी कस्बे में मतदाताओं को लुभाने और चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया। वहीं बीजेपी प्रत्याशी के पति और समर्थकों ने इस आरोप को झूठा बताया है। दोनों पक्षों में 4 दिन पहले भी कस्बे में मारपीट की घटना हुई थी।
इस घटना के संबंध में किसी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्थिति सामान्य और पूरी तरह से नियंत्रण में है।
।।।
क्षेत्रीय सांसद एक परिवार में बीमार व्यापारी के यहां कुशल क्षेम जानने गए थे। दूसरे पक्ष के लोग वहां आज जमा होकर हंगामा करने लगे हुए। सांसद महोदय को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस को भीड़ उधर से उधर करनी पड़ी। लाठीचार्ज और पथराव नहीं हुआ है और ना ही कोई व्यक्ति घायल हुआ है ।
–पवन गौतम,एसीपी थर्ड ग्रेटर नोएडा