ग्रेटर नोएडा में हुई दुल्हन के भाई की हत्या का पुलिस के हाथ लगा अहम् सुराग, बीस मीटर की दूरी से मारी गई थी गोली
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पुराना हैबतपुर गांव में हुई दुल्हन के भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है। झगड़ा करते हुए आरोपित धर्मेंद्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि दुल्हन के भाई तविस यादव को करीब बीस मीटर की दूरी से गोली मारी गई थी।
आरोपित के ठिकानों पर पुलिस ने दी दबिश
आरोपित धर्मेंद्र की तलाश में पुलिस ने दिल्ली व हरियाणा के सात संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि पुराना हैबतपुर गांव में चरण सिंह यादव की बेटी शीतल की शादी मंगलवार रात डीएफ मैरिज होम में थी। शादी में शीतल के मौसा धर्मेंद्र व मामा छोटे लाल के बीच मंगलवार रात 11 बजे विवाद हो गया।
मेहमानों के साथ गलत व्यवहार कर रहा था धर्मेंद्र
आरोप है कि शादी में आए मेहमानाें से धर्मेंद्र गलत व्यवहार कर रहा था, इस बात का मामा छोटे लाल ने विरोध किया तो आरोपित झगड़ा करने लगा था। बवाल बढ़ता देख मौके पर मौजूद शीतल के छोटे भाई 16 वर्षीय तविस ने मामा छोटे लाल का पक्ष लिया। उसने मौसा से कहा कि शादी के माहौल को क्यों खराब कर रहे हो, इस बात से आरोपित धर्मेंद्र नाराज हो गया।
बुधवार सुबह दुल्हन विदा होने के बाद तविस जब पुराना हैबतपुर स्थित अपने घर पर पहुंचा और पशु को चारा देने लगा, तभी धर्मेंद्र ने लाइसेंसी पिस्टल से तविस की गोली मारकर हत्या कर दी। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्टल बरामद की जाएगी।