Noida: निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान सपा प्रत्याशी का बेटा गिरफ्तार, मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप
दादरी नगरपालिका परिषद चुनाव में सपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अय्युब मलिक के बेटो सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किय है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने तथा मतदाताओं पर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अनुचित दबाव बना रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दादरी पुलिस के अनुसार दादरी में गुरूवार को नगरपालिका परिषद चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी अय्युब मलिक का बेटा परवेज जी टी रोड़ स्थित जूनियर हाई स्कूल में स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचा। वहां पर सपा का ही एक समर्थक करतार सिंह भी वहां पर पहुंच गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अय्युब मलिक के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं पर अनुचित दबाव बनाने लगे। मौके पर उपस्थित लोगों ने उनका विरोध किया और इसकी शिकायत चुनाव अधिकारियों से की। आरोप है कि इन्होंने शोरशराबा कर चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया। दोनों को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।