जानें सबसे पहले किस नगर पंचायत के आएंगे परिणाम और किस पर रहेगा प्रतिबंध
गौतम बुध नगर/ सतीश शर्मा जाफराबादी। नगर निकाय में मतगणना की जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा सुबह 7:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी जो देर शाम तक चलेगी। दादरी नगरपालिका की मतगणना दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में, जहांगीरपुर जेवर की मतगणना जेवर के जनता इंटर कॉलेज में, दनकौर और बिलासपुर की मतगणना किसान इंटर कॉलेज दनकौर में कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है।
गौतमबुद्ध नगर में सबसे पहले बिलासपुर नगर पंचायत चुनाव के नतीजे आने की उम्मीद है, क्योंकि यहां सबसे कम मतदाता हैं। दादरी का परिणाम अंत में आने की उम्मीद है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा मतदाता है।
जनपद में दादरी नगरपालिका और जेवर, जहांगीरपुर, दनकौर और बिलासपुर नगर पंचायत के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। मतदान के बाद से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक हार-जीत के गणित को समझा रहे हैं। तर्कों के साथ हर वार्ड का ब्योरा रख रहे हैं। सभी अपनी-अपनी जीत का दावा रहे हैं। हार-जीत के इन दावों से शनिवार को मतगणना के बाद पर्दा उठ जाएगा। यहां मतदान बैलेट पेपर से हुआ था, इसलिए मत पत्रों की गिनती के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मत पत्रों की गिनती में समय लगेगा। दादरी नगर पालिका में 49292 मतों की गणना की जानी है। जेवर नगर पंचायत में 18035, दनकौर में 8453, जहांगीरपुर में 6972 और बिलासपुर में 6166 मत पत्रों की गणना की जाएगी।
मतपत्रों की संख्या के हिसाब से सबसे पहले बिलासपुर नगर पंचायत का फैसला आने की उम्मीद है। जनपद के नगरीय निकाय में सबसे कम मत पत्र यहीं पर हैं। इसके बाद जहांगीपुर नगर पंचायत, दनकौर और फिर जेवर नगर पंचायत का परिणाम आने की उम्मीद है। सबसे बाद में दादरी नगर पालिका परिणाम आएगा। यहीं पर सबसे अधिक मतों की गणना की जानी है।
मतगणना स्थल पर हर टेबल पर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, चुनाव पर्यवेक्षक मयूर माहेश्वरी भी पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं। वह खुद अफसरों से वार्ता कर रहे हैं। पारदर्शी तरीके से मतगणना कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस का कड़ा पहरा जिले में हुए निकाय चुनाव को लेकर आज दादरी, दनकौर और जेवर में मतगणना होगी। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। मतगणना स्थल और उसके आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। स्ट्रांग रूम में रखी मत पेटियां भी पुलिस के सुरक्षा घेरे में है।
दादरी नगर पालिका परिषद की मतगणना नगर के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में होगी। जबकि बिलासपुर और दनकौर नगर पंचायत की वोटों की गिनती दनकौर के किसान इंटर कॉलेज में होगी, वहीं जहांगीरपुर और जेवर की मतगणना जेवर के जनता इंटर कॉलेज में होगी। इन तीनों मतगणना स्थल पर करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। मतगणना स्थल के आसपास भी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा टियर गैस और दमकल विभाग की गाड़ी भी मतगणना स्थल के पास रहेंगी। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रत्याशी और उनके एजेंट को मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रहेंगे। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मतगणना के दौरान हंगामा और अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कुछ लोग परिणाम को लेकर भ्रामक खबर फैला देते हैं, जिससे माहौल बिगड़ता है।