यूपी स्पेशलराजनीतिराज्य
थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दोनों चरणों के मतदान हो चुके हैं और आज 13 मई को मतदान का परिणाम आना है. यूपी के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका, 544 नगर पंचायत और 760 नगर निकाय सीटों के मत परिणाम आने हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
प्रदेश भर के सभी जिलों में 353 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इन पर 35 हजार कर्मचारी वोटों की गिनती करेंगे. सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. पुलिस एवं पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी से मतगणना केंद्रों की निगरानी की जा रही है और स्ट्रांग रूम में रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.