लखनऊ में दर्दनाक हादसा: ओवर चार्जिंग से ई-रिक्शा की दो बैटरी फटीं, मां-बेटे व भतीजी की मौत, तीन लोग घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना इलाके में एक मकान में ई-रिक्शा की बैटरी में विस्फोट हो जाने से एक महिला और उसके मासूम बेटे तथा भतीजी की मौत हो गयी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभय प्रताप मल्ल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बीबीडी थाना क्षेत्र में एक मकान में ई-रिक्शा की बैटरी फटने से ई-रिक्शा चालक की पत्नी और मासूम बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस के अनुसार ई-रिक्शा चालक अंकित कुमार गोस्वामी की पत्नी रोली (25) बीबीडी के निवाजपुरवा में अपने किराए के मकान में अपनी बेटी सिया (आठ), बेटे कुंज (तीन) और सात माह का बेटा छोटू और भतीजी रिया (नौ) के साथ सो रही थी. बीबीडी थाना के थाना प्रभारी (एसएचओ) विनय कुमार सरोज ने बताया, ‘ई रिक्शा चालक ने अपने घर के अंदर ई-रिक्शा की कुछ बैटरी चार्जिंग पर लगा दी थी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे ओवरचार्जिंग के कारण उनमें से एक बैटरी में विस्फोट हो गया.’
एसएचओ ने बताया कि उस समय अंकित शौच के लिए घर से बाहर गया था इसलिए बाल-बाल बच गया लेकिन उसकी पत्नी रोली और कमरे में मौजूद चारों बच्चे घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएचओ ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात रोली, उसका बेटा कुंज और भतीजी रिया ने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि उसके सात माह के बेटा और आठ वर्षीय बेटी का इस समय अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार बाराबंकी का रहने वाला था और उसने बीबीडी में मकान किराए पर लिया था.