गौतमबुधनगर: निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुस्लिम गढ़ और भाजपा के मत में सेंध लगाकर रचा इतिहास
गौतम बुध नगर/डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी-नगर निकाय के गौतम बुध नगर जिले में मतगणना के दौरान ऐतिहासिक परिणाम सामने आए हैं। जिले की तीन नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुस्लिम गढ़ और भाजपा के मतों में सेंध लगाकर नया इतिहास रचा है। निर्दलीय प्रत्याशियों की चुनावी रणनीति में भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गजों और मुस्लिम मतों के ठेकेदार पस्त हो गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब जिले की तीन नगर पंचायतों में अभूतपूर्व परिणाम सामने आए हैं।
जेवर में निर्दलीय नारायण माहेश्वरी ने मचा दिया तूफान जेवर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी नारायण महेश्वरी ने भाजपा के गणित और एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी के समीकरणों को फेल कर दिया। नारायण माहेश्वरी को 9281 मत मिले। औरंगजेब सपा को मात्र 4752 और बीजेपी के धर्मेंद्र अग्रवाल को मात्र 25 00वोट ही मिले। जीवन नगर पंचायत में मुस्लिम वोटरों की संख्या लगभग 10000 थी भाजपा का भी खासा जनाधार था लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी नारायण महेश्वरी की चुनावी रणनीति और बढ़ती लोकप्रियता ने जेवर नगर पंचायत के इतिहास में एक नया कीर्तिमान बना दिया। जेवर नगर पंचायत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी निर्दलीय प्रत्याशी को इतने अधिक वोट मिले।
जहांगीरपुर में गजेंद्र मीणा ने भाजपा और दो पूर्व चेयरमैन सहित मुस्लिम प्रत्याशियों को दी पटखनी जहांगीरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र सिंह मीणा उर्फ गज्जू भैया ने भी कमाल कर दिया। उन्होंने भाजपा के निवर्तमान चेयरमैन जयप्रकाश शर्मा को कड़ी टक्कर देकर हराया। वहीं पूर्व चेयरमैन मूलचंद शर्मा को भी जीतने नहीं दिया। दो मुस्लिम प्रत्याशियों के गढ़ में सेंध लगाकर बीजेपी प्रत्याशी को पटखनी देकर निर्दलीय गजेंद्र मीणा ने भी जहांगीरपुर के इतिहास में एक नया कीर्तिमान बना दिया है। गजेंद्र मीणा को 1668 वोट मिले। बसपा के उम्मीदवार को मात्र 1312 और भाजपा के निवर्तमान चेयरमैन को मात्र 885 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा।
बिलासपुर में निर्दलीय लता सिंह ने भाजपा प्रत्याशी और मुस्लिम प्रत्याशियों को दी कड़ी शिकस्त बिलासपुर नगर पंचायत में भी निर्दलीय प्रत्याशी लता सिंह ने इतिहास बना दिया। लता सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी रणनीति से काम लिया और भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती सुदेश नागर को कड़ी टक्कर देकर हरा दिया। बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पर कब्जा करने के लिए भाजपा सांसद और बड़े-बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में लगाया गया था लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी की रणनीति उनके भाईचारे और सर्व समाज के समर्थन ने निर्दलीय प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा बंधवा दिया। निर्दलीय प्रत्याशी लता सिंह के सामने निवर्तमान चेयरमैन साबिर कुरेशी की पत्नी भी बुरी तरह से हार गई। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कस्बे की जनता और सर्व समाज को दिया है। लता सिंह ने जीत के बाद कहा कि वह पूरे सर्व समाज की प्रतिनिधि के तौर पर निर्वाचित हुई है। उनकी जीत समाज की जीत है।