स्कूल में नाबालिग छात्राओं से टीचर करता था छेड़छाड़, प्रिंसिपल समेत तीन सस्पेंड; मामला दर्ज
शाहजहांपुर में प्राइमरी की 13 बच्चियों के साथ यौन शोषण करने की वारदात सामने आई है। बच्चियों ने कंप्यूटर टीचर पर इसका आरोप लगाया है। एक सहायक अध्यापिका और प्रधानाचार्य पर मामले को दबाने और आरोपी का साथ देने का आरोप लगा है। घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को क्लासरूम में पीट दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
मामला तिलहर थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय का है। पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत 3 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 13 बच्चियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।अलग-अलग कक्षाओं की बच्चियों से कर रहा था अश्लील हरकतें
प्राथमिक विद्यालय की अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ने वाली 10 से 12 साल की बच्चियों से अश्लील हरकत की जा रही थी। आरोप है कि स्कूल में तैनात कम्प्यूटर टीचर मोहम्मद अली बच्चियों के साथ गलत काम करने के बाद उन्हें धमकाता भी था। किसी से कुछ भी बताने पर मरने की धमकी देता था।
स्कूल के बाथरूम में मिला आपत्तिजनक सामान
बच्चियों की शिकायत के बाद ग्रामीण शनिवार को स्कूल पहुंचे। उन्होंने यहां बाथरूम की तलाशी ली। इस दौरान कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गईं। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने पहले टीचर को जमकर पीटा। इसके बाद मौके पर पुलिस बुला कर आरोपी कंप्यूटर टीचर को गिरफ्तार करवाया।
बच्चियों ने पहले मैडम से की शिकायत
स्कूल में पढ़ाने वाली सहायक अध्यापिका ने भी बच्चियों के साथ हुई वारदात पर ग्रामीणों का साथ दिया। अध्यापिका की मदद से ही परिजनों ने आरोपी मोहम्मद अली को पकड़ा। सहायक अध्यापिका ने आरोप लगाया कि वह आए दिन बच्चियों के साथ बैड टच करता था। उसकी यह हरकत उन्होंने खुद देखी है। बच्चियों ने पहले अपनी ‘मैडम जी’ से ही मोहम्मद अली की हरकतों की शिकायत की थी।
सस्पेंड किए गए प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापिका
BSA कुमार गौरव ने बताया, ”स्कूल में बच्चियों के साथ अभद्रता करने का आरोप स्कूल में संविदा पर टीचर लगा है। साथ ही पूरे मामले को दबाने का आरोप सहायक अध्यापिका शाजिया खान और प्रधानाचार्य अनिल कुमार पर आरोप लगाया गया है। प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है। टीचर की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा रही है। जांच की जा रही है कि इस तरह की घटना जब प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ को पता चली, तो उसको क्यों दबाया गया? मामले को दबाने में जिनका रोल सामने आएगा, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पॉक्सो समेत कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
तहरीर के आधार पर आरोपी कंप्यूटर टीचर मोहम्मद अली, सहायक अध्यापिक शाजिया खान और प्रधानाचार्य अनिल कुमार के खिलाफ धारा 354, पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बच्चियों को रविवार को मेडिकल के लिए भी भेजा गया है।
तिलहर सीओ प्रयांश जैन ने बताया कि स्कूल की एक सहायक अध्यापिका ने स्कूल के कंप्यूटर टीचर पर 13 बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। बच्चियों ने बयान में इसकी पुष्टि हुई है। साथ ही प्रधानाचार्य पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।