खाकी शर्मसार! दरोगा ने धारा बदलने के नाम पर मांगा फ्रिज, पीड़ित ने किस्तों पर लेकर दिया
गुरुवार को एलआरपी चौकी में रखे फ्रिज की तस्वीरें वायरल हुई। फ्रिज बाकायदा डिब्बाबंद था। बताया गया कि शहर से सटे गांव पिपरिया में करीब एक महीना पहले दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने एक पक्ष से पिपरिया निवासी होमगार्ड नितिन वर्मा समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कुछ दिन बाद पुलिस ने नितिन की तहरीर पर भी दूसरे पक्ष के खिलाफ लूट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस का मानना था कि दोनों पक्षों में मारपीट तो हुई है। लेकिन मामला जानलेवा हमले या लूट का नहीं है।
इस मामले के विवेचक एलआरपी चौकी इंचार्ज चेतन तोमर थे। वीडियो वायरल करने वाले शख्स ने दावा किया कि नितिन वर्मा पर लगी धाराएं मैनेज करने के लिए रिश्वत के तौर पर फ्रिज मांगा गया था। जिस पर नितिन ने 18 हजार का फ्रिज फाइनेंस पर खरीदकर दे दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी गणेश प्रसाद साहा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए चौकी इंजार्ज चेतन तोमर को हटा दिया और मामले की जांच सीओ सिटी को सौप दी।