बृजभूषण की चुनौती पर बोलीं विनेश फोगाट- नार्को के लिए तैयार, लाइव हो, ताकि देश देखे बेटियों के प्रति क्रूरता
नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) द्वारा दी गई चुनौती को स्वीकार करते हुए महिला पहलवानों ने कहा है कि हम नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने को तैयार है. नार्को टेस्ट हो और इसे लाइव किया जाए. दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा था कि वह यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करने के लिए नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस एक शर्त के साथ कि विरोध करने वाले पहलवान भी इससे गुजरेंगे. बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पहलवानों ने दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना प्रदर्शन किया और यह मामला कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है.
महिला पहलवान विनेश फोगट ने कहा कि न केवल वह स्वयं बल्कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत करने वाली सभी लड़कियां इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं बृज भूषण को बताना चाहूंगी कि केवल विनेश ही नहीं, बल्कि जिन लड़कियों ने शिकायत की है, वे सब नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. इसे लाइव किया जाना चाहिए ताकि देश की बेटियों के प्रति उनकी क्रूरता के बारे में पूरा देश जान सके.’ विनेश फोगट और बजरंग पुनिया सहित देश के शीर्ष पहलवान, दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करके महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के लिए बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
अगर दोनों पहलवान सहमत हो तो …
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि मैं नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को भी एक ही समय पर एक ही परीक्षा से गुजरना होगा. यदि दोनों पहलवान इससे गुजरने के लिए सहमत हैं, तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाएं और घोषणा करें. मैं उनसे वादा करता हूं कि मैं परीक्षा के लिए तैयार हूं. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और देशवासियों से हमेशा अटल रहने का वादा करता हूं.