फर्जी दारोगा ने मुकदमा खत्म करवाने के लिए मांगी थी 30 हजार की रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है…जिसके पास से पुलिस ने दो फर्जी आधार कार्ड ,एक पर्स और एक पुलिस का मास्क खाकी रंग का जिसपर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ है वह बरामद किया है….दरअसल नई मंडी कोतवाली में शिवनगर कुकड़ा निवासी सोनिया नाम की एक महिला ने शिकायत की थी की 5 मई को उसके भाई रोहित ने एक वाल्मीकि लड़की शालू के साथ प्रेम प्रसंग में विवाह कर लिया था…जिस के संबंध में शालू के परिजनों ने पीड़िता के भाई रोहित के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था….जिसके चलते 19 मई को विजय नाम का यह फर्जी दरोगा पीड़ित महिला सोनिया के घर पहुंचा था…जहां पर उसने रोहित को छुड़ाने और मुकदमा खत्म कराने के संबंध में 30 हज़ार रुपये की मांग की थी….
आरोप है कि यह फर्जी दरोगा विजय उस समय पीड़िता से दो हज़ार रूपए लेकर चला गया था और बाकी पैसे आने वाले शनिवार को आकर लेने के लिए कहा था…जिसके चलते यह फर्जी दरोगा विजय एक बार फिर से पीड़िता के घर बाकी बचे पैसे लेने के लिए पहुंचा था….लेकिन उस दौरान पीड़िता को उस पर शक हो गया…जिसके चलते पीड़िता सोनिया ने अपने परिजनों और पड़ोसियों के साथ मिलकर इस फर्जी दरोगा को पकड़ लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके जेब से दो फर्जी आधार कार्ड और एक पुलिस का मास्क भी बरामद हुआ था….
बताया जा रहा है कि आरोपी तितावी थाना क्षेत्र के ढिंढावली गांव का रहने वाला विजय कुमार है….फिलहाल आरोपी बचन सिंह कॉलोनी में रह रहा था…इसके कब्जे में पुलिस वाला मास्क, दो आधार कार्ड, पर्स आदि बरामद हुआ…आरोपी ने अभी ज्यादा कुछ बताया नहीं है…जांच की जा रही है…