बेटियों को न्याय दीजिए- महिला पहलवानों के समर्थन में मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी PM मोदी को चिट्ठी
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं। दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद सिसोदिया ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने पहलवानों के लिए न्याय की मांग की है।
मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि पहलवान जंतर मंतर पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ धरने पर बैठी हैं। आरोप बीजेपी के सांसद पर है लेकिन प्रधानमंत्री ने इस प्रकरण से इस तरह से मुंह मोड़ रखा है मानो ये पाकिस्तान से आई हैं। उन्होंने लिखा है कि देश की बेटियां घर-बार छोड़कर धूप और बारिश में आंदोलन कर रही हैं। प्रधानमंत्री जिन्हें अपने परिवार का सदस्य बताया करते थे उनके यौन उत्पीड़न पर चुप क्यों हैं?
जेल से मनीष सिसोदिया जी लिखते हैं:
प्रधानमंत्री जी- आप अपने विरोधियों को जेल भेजिए, फाँसी पर लटका दीजिए। लेकिन भारत का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों को न्याय दीजिए, वरना इस देश की कोई भी बेटी अपनी आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं करेगी pic.twitter.com/k7WLVmo6kV
— Atishi (@AtishiAAP) May 27, 2023
सिसोदिया ने कहा है कि हम आपके राजनितिक विरोधी हैं। विरोधियों को जेल भेजिए फांसी लगवा दीजिए, लेकिन बेटियों को न्याय जरूर दिलाइये। वरान कोई भी बेटी फिर इस देश में किसी शक्तिशाली व्यक्ति के खिलाफ आवाज उठाने का साहस नहीं कर सकेगी।