अपराधयूपी स्पेशलराज्य

पुलिस ने गाड़ी रोकी तो आज़म गुस्‍साए; सीओ से कहा एहसान भूल गए, सीओ बोले- अर्जुन अवार्ड एहसान से नहीं मिलता

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कार्यालय दारूल अवाम पर शनिवार की शाम करीब पांच बजे एक कार्यक्रम था. इसमें सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. सपा कार्यालय से पहले बापू मॉल के पास काफी पुलिस कर्मी तैनात थे, जिसमें कई थानों के एसओ भी थे और सीओ सिटी अनुज चौधरी भी मौजूद थे. पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी बात से नाराज अब्दुल्ला आजम की पुलिस से हॉट टॉक हो गई. इस पर आजम खान बीच में आ गए तो उनकी भी सीओ और एसओ गजेंद्र त्यागी से बहस हो गई.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद आजम खान अपने घर से निकल कर पार्टी कार्यालय जा रहे थे. रास्ते में पुलिस टीम सभी गाड़ियों को चेक करके ही सपा कार्यालय की ओर रवाना कर रही थी. इसी बीच आजम खान गाड़ी से उतर गए और पुलिस के आला अधिकारियों से उलझ गए. इंस्पेक्टर कोतवाली गजेंद्र त्यागी ने कहा, सिर्फ 27 आदमी जाएंगे. इस पर आजम खान ने कहा, आप सीओ सिटी हैं? सो कल्चर ऑफिस यू आर, एंड हु आर यू? आजम ने इंस्पेक्टर गजेंद्र त्यागी से कहा, कितनी शानदार पर्सनालिटी है. आप माशाल्लाह क्या मुस्कुराते हैं. इसी के जवाब में इंस्पेक्टर कोतवाली ने कहा कि आप से सीखा है.

आजम खान ने सीओ सिटी अनुज चौधरी से कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही पहलवानी का इवेंट ऑर्गेनाइज किया था, जिसमें आपको इनाम मिला था. हमारा एहसान याद नहीं आपको. सीओ सिटी ने कहा पहलवान तो हर जगह रहता है. एहसान नहीं पहलवान हैं हम. अर्जुन अवॉर्ड लाया हूं, एहसान की क्या बात है. आजम खान ने कहा, आप के कारनामे तो हमारे मोबाइल में हैं. आपकी इन बातों से क्या आपकी इमेज अच्छी बनने वाली है या सरकार की इमेज को क्या बहुत अच्छा बना रहे हो, कौन पसंद करता है इन सब बातों को. यह सब कहकर आजम खान गाड़ी में बैठकर पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हो गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button