नौ दिन दिल्ली पुलिस की रिमांड पर रहेगा संपत नेहरा, फिरौती मामले में लॉरेंस बिश्नोई से होगा सामना
गैंगस्टर संपत नेहरा (Sampat Nehra) को रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है। मामला लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के इशारे पर एक बिल्डर से जबरन वसूली (Extortion) के लिए लॉरेंस के इशारे पर उसके भाई अनमोल ने सनलाइट कॉलोनी में तीन नाबालिगों के जरिए फायरिंग करवाने का है।
इसी मामले में दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी 10 दिनों की रिमांड पर लिया है। संभव है कि दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछाताछ की जा सकती है। आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर तीन नाबालिग लड़कों से जबरन उगाही के लिए दिल्ली के सनलाइट इलाके में एक कारोबारी के घर गोलियां चलवाई थीं।
सनलाइट कॉलोनी फायरिंग मामले में तीनों नाबालिगों को राजस्थान से पकड़ा था। पूछाताछ में तीनों नाबालिगों ने लॉरेन्स के भाई अनमोल के इशारे पर गोली चलाने की बात कबूल की थी। जानकारी के अनुसार अनमोल विदेश में बैठकर यहां ऑपरेट करता है। वहीं इस पूरी घटना की योजना आशीष शर्मा ने बनाई थी। उसका भी नाम इस मामले में सामने आया। आशीष पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम बठिंडा जेल से गैंगस्टर नेहरा को लेकर दिल्ली आ रही है। दिल्ली में उसे साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से उसकी रिमांड की मांग कर सकती है। उम्मीद है कि संपत को दिल्ली की क्राइम ब्रांच दोपहर दो बजे के बाद साकेत कोर्ट में पेश कर सकती है। रिमांड में लेकर लॉरेंस के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।
मामले में अब तक कई लोग गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक सनलाइन कॉलोनी फायरिंग मामले (Sunlight Colony Firing Case) में आशीष का हाथ है। इससे पहले मूसेवाला हत्याकांड (Moosewala Murder Case) में भी आशीष का नाम सामने आ चुका है। खबर है कि लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने आशीष को एक टास्क दिया था। जिसके तहत उसे बिल्डरों से उगाही करनी थी। इसी टास्क को अंजाम देने के लिए आशीष के लोगों ने सनलाइट कॉलोनी में फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस अबतक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।