गाजीपुर: गंगा नदी में गई फुटबॉल निकालने में डूबे तीन दोस्त, तलाश कर रहे गोताखोर
गाजीपुर : कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार इलाके में गंगा नदी के बीच रेत पर फुटबॉल खेलते समय बड़ा हादसा हो गया. खेलते समय किक से फुटबाल गंगा में चला गया. किशोर इसे निकालने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान वे नदी में डूबने लगे. दो किशोर किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि तीन किशोर डूब गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए. तीनों की तलाश में खोताखोरों को लगाया गया है.
कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घटना शनिवार की शाम पांच बजे की है. बारहबंगला निवासी मुकेश यादव (18), सरफराज (20) और छोटा महादेवा निवासी किशन (20) शाम को गंगा नदी के पत्थर घाट पर रेत पर कुछ अन्य किशोरों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे. एक किशोर की किक से फुटबॉल गहरे पानी में चला गया. इसे निकालने के लिए किशोर गंगा में चले गए. फुटबॉल को निकालने के प्रयास में किशोर डूबने लगे. दो किशोर किसी तरह बाहर आ गए, जबकि मुकेश, सरफराज और किशन गहरे पानी में समा गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय मछुआरों और पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलने पर एडीएम एके सिंह, एसपी सिटी, सीओ सिटी, शहर कोतवाल पहुंच गए. परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. गोताखोरों की मदद से डूबे तीनों किशोरों की तलाश शुरू की गई. हालांकि उनके बारे में कुछ पता नहीं लग पाया. रात होने के कारण तलाशी अभियान में भी दिक्कत आने लगी.