यूपी स्पेशलराजनीतिराज्य

Hema Malini का बड़ा बयान, कहा- ‘अगर चुनाव लडूंगी तो मथुरा से ही, दूसरी सीट से लड़ने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं’

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें अगला चुनाव लड़ना है तो वह मथुरा से ही लड़ेंगी, किसी और जगह से नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

वहीं जब उनसे तीसरी बार चुनाव लड़ने की योजना के बारे में पूछा गया तो ‘ड्रीम गर्ल’ नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने कहा अगर पार्टी चाहती है मैं चुनाव लड़ूं तो मुझे क्या परेशानी हो सकती है. अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भगवान कृष्ण और उनके भक्तों से बहुत प्यार है और वह उनकी सेवा करना चाहती हैं. हेमा मालिनी ने विश्वास जताया कि नरेंद्र मोदी पिछले नौ वर्षों में अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बल पर तीसरी बार सत्ता में वापस आएंगे.

2014 में जयंत चौधरी को हराया 

हेमा मालिनी ने भाजपा के टिकट पर 2014 और 2019 में लगातार दो बार मथुरा लोकसभा सीट जीती थी. 2014 के चुनाव में उन्होंने आरएलडी नेता जयंत चौधरी को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. वह 2003 से 2009 के बीच राज्यसभा सांसद रहीं. 2014 के चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ यूपी की कुल 80 सीटों में से 73 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने दो और समाजवादी पार्टी ने पांच सीटें जीती थीं. 2014 में आरएलडी दूसरे, बीएसपी तीसरे और सपा चौथे नंबर पर रही थी.

2019 में सपा गठबंधन की हुई थी हार 

वहीं 2019 के चुनाव में उन्होंने आरएलडी-सपा गठबंधन के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह को हराया था. इस चुनाव में उन्हें 6,64,291 वोट मिले, जबकि नरेंद्र सिंह को 3,76,399 मत मिले थे. वहीं कांग्रेस के महेश पाठक महज 27,925 वोट मिले.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button