अपराधयूपी स्पेशलराज्य

माचिस की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख… बुलानी पड़ी 4 जिलों की फायर ब्रिगेड

शामली। औद्योगिक क्षेत्र में माचिस व लकड़ी की चम्मच बनाने वाली फैक्टरी के गोदाम में सोमवार सुबह करीब सात बजे भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। करीब दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। आग लगने से फैक्टरी मालिक को करीब तीन करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। शामली के कंडेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आईआईए अध्यक्ष अनुज गर्ग की माचिस और आइसक्रीम की लकड़ी की चम्मच बनाने की फैक्टरी है। यहां से माचिस और आइसक्रीम की चम्मच विदेशों में भी निर्यात की जाती हैं। पिछले दिनों बारिश की वजह से लकड़ी की चम्मच निर्यात नहीं हो पाई थीं। तैयार माल फैक्टरी के गोदाम में सुरक्षित रखा गया था। इसके अलावा पेपर कप भी गोदाम में रखे थे। सोमवार सुबह करीब सात बजे अचानक गोदाम में धुआं निकलता देखकर फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने शोर मचा दिया। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। माल से भरा पूरा गोदाम आग लगने से स्वाहा हो गया। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं लग पाया है। फैक्टरी मालिक अनुज गर्ग ने आग लगने से करीब तीन करोड़ का नुकसान होना बताया है। फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, डीएम रविंद्र सिंह, एसडीएम कैराना निकिता शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल, प्रभारी निरीक्षक नेमचंद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

मुजफ्फरनगर, बागपत और सहारनपुर से बुलाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी

गोदाम में रखी माचिस, आइसक्रीम की चम्मच और पेपर कपों में आग लगने के बाद आग तेजी से बढ़ती चली गई। जिले की फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग पर काबू नहीं पा सकीं। इसके चलते मुजफ्फरनगर, बागपत और सहारनपुर से फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। इसके बाद भी आग बुझाने में करीब 10 घंटे का समय लग गया।

जेसीबी से तोड़नी पड़ी छत

फैक्टरी के गोदाम में लगी आग बेकाबू होती चली गई। इसी दौरान गोदाम में धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद जेसीबी मंगाकर गोदाम की टिन शेड से बनी छत तोड़नी पड़, जिससे धुआं बाहर निकला। आग के दौरान चारों तरफ धुएं का गुबार दिखाई दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button