ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने में पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह, किसानों की अनदेखी का सरकार पर लगाया आरोप
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं। दोनों दिग्गज नेताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसानों का समर्थन दिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द जेल में बंद निर्दोषों किसानों को रिहा नहीं किया गया तो यह लड़ाई और भी ज्यादा उग्र हो जाएगी।
चंद्रशेखर रावण ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर किसानों को जेल से नहीं छोड़ा गया तो दफ्तर पर ताला लगा दिया जाएगा और किसी को आवागमन करने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान संजय सिंह ने किसानों का पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।
संजय सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। इस सरकार ने किसानों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं और निर्दोष लोगों को जेल भेजने का काम किया है। यह सरकार और अधिकारियों की तानाशाही है। संजय सिंह का कहना है कि अगर किसानों की समस्याओं को सुना नहीं गया और उनका समाधान नहीं किया गया तो यह आंदोलन काफी बड़ा रूप ले लेगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान पिछले 49 दिनों से जमीन के मुआवजे, लीजबैक,10% भूखंड, भूमिहीन और मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों को मुकदमे दर्ज करवाएं और 33 किसानों को जेल भिजवा दिया है। जिसके बाद आंदोलन और भी ज्यादा उग्र हो गया है। किसानों का समर्थन करने के लिए वेस्ट यूपी के दिग्गज नेता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर पहुंच रहे। अतुल प्रधान के बाद अब मंगलवार को चंद्रशेखर रावण और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह इस धरने में पहुंचे हैं।