चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जनता की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है। यहां एक गैर सम्प्रदाय के युवक को मोबाइल चोरी के आरोप ने न सिर्फ बंधक बनाकर पीटा गया बल्कि उसे गंजा भी किया गया और जय श्रीराम के नारे भी लगवाए गए। वहीं आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित को ही जेल भेज कर मामले की इतिश्री कर ली लेकिन वीडियो वायरल होने का बाद हरकत में आए आला अधिकारियों के निर्देश पर मां की तहरीर पर बर्बरता करने वाले युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
पेंटिंग का काम करता है साहिल
जनपद के सिकंदराबाद के ककोड़ थाने के गांव वैर के रहने वाले साहिल के पिता शकील ने बताया कि उनका बेटा साहिल रंगाई-पुताई का काम करता है। 13 जून को भी वह काम करने गया था और दोपहर को घर खाना खाने आया था। कुछ ही देर बाद स्थनीय गजेंद्र, धन्नी और सौरभ नाम के ड्युयक घर पहुंचे और उसे गाली देते हुए अपने साथ ले गए और कहा कि इसने मोबाइल चुराया है।
लगवाए जयश्रीराम के नारे
एसपी सिटी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे शकील ने बताया कि मेरे बेटे को लेकजाकर तीनों ने पेड़ से बांध दिया और उसे प्रताड़ित करते रहे। इस दौरान उसे मारा और जब मन नहीं माना तो उसे गांजा करवा दिया और उसके बाद जब भीड़ इकठ्ठा हो गई तो उससे जयश्रीराम के नारे लगवाए। इस पूरी घटना का लड़कों और वहां के लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। यह सब कुछ बताते हुई साहिल के पिता बिलख-बिलख के रोने लगे।प्रमोटेड कंटेंट
एक दिन बाद मिली घटना की जानकारी
वहीं बेटे की हालत देख परेशान मां नूरबानों ने कहा कि बेटा साहिल बहुत सीधा है। शाम में जब उसके मालिक जहां वह रंगाई का काम कर रहा था वो पहुंचे और कहा कि बेटा कहां है तो हम परेशान हो उठे उसकी खोजबीन की लेकिन लड़का हमें नहीं मिला।
लगाया आरोप पुलिस ने दी धमकी
इस मामले में मां नूरबानों ने कहा कि हम शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने हमें धमकी दी और फिर मेरे बेटे को हो जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि नूर बानो की तहरीर पर पुलिस ने साहिल को पेड़ से बांधकर पीटने, सिर के बाल काटने आदि के आरोपों में गांव के ही गजेंद्र, सौरभ व धन्नी के खिलाफ ककोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।