15 जुलाई तक 100 गांव में बनेंगे पुस्तकालय यीडा के सीईओ ने रीलखा में किया शिलान्यास
दनकौर। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सोरन सिह प्रधान के अथक प्रयासों के बाद आज दिनांक 21 जुलाई को क्षेत्र के कई गावों में लाइब्रेरीयो का शिलान्यास किया गया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से आज डूंगरपुर रीलखा गांव में 3 बजे शाय पहुंचे उनके साथ यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारीयो के अलावा पुलिस प्रशाशनिक अधिकारीयों की मौजूदगी में रीलखा गांव में नारियल तोडकर मंत्रों उच्चारण के साथ पुस्तकालय का शिलान्यास किया गया। किसान एकता संघ द्वारा हर गांवो में पुस्तकालय बनाने की मांग काफी लम्बे समय से की जा रही थी। जिसकी आज से रीलखा गांव से शुरूआत की गई। डॉ अरुणा वीर सिंह ने बताया आपकी मांग पर हम आपको 15 जुलाई तक 100 गावों में पुस्तकालय बनाकर देगे। संगठन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों द्वारा उदघाटन के दौरान डाॅ अरूणवीर सिंह को बुके और किसान एकता संघ का मुमंटो देकर सम्मानित किया गया। अगला शिलान्यास जगनगपुर गांव में किया गया। इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,अरविंद सेक्रेटरी,महेंद्र कसाना,हरेन्द्र कसाना,दुर्गेश शर्मा,हेमराज,पीतम सिंह,हेमी बीडीसी ,लेखराज,प्रेम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।