एयरपोर्ट के दूसरे चरण के भूमि अर्जन मसौदे का ग्रामीणों ने किया विरोध
ग्रेटर नोएडा/ डॉक्टर सतीश शर्मा जाफराबादी।जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण की भूमि अर्जन मसौदे का ग्रामीणों ने विरोध किया है। शुक्रवार को कुरेब और नगला जहानों गांव के ग्रामीणों ने ए डी एम एल ए के दफ्तर के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। ग्राम वालों का कहना था कि प्रशासन उनके साथ छल कर रहा है। भूमि अर्जन मसौदे मैं जो बातें बताई गई हैं वह उन शर्तों पर किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देंगे। गांव वालों ने आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा है कि वह अफसरों को गांव में घुसने नहीं देंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन उन्हें कम ब्याज दे रहा है। मकान और अन्य संपत्तियों का आकलन भी 2019 के आधार पर कर रहा है जो गलत है। अब ग्रामीण 5600 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा मांग रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें घर घेर के बराबर जमीन, 500000 की जगह 1200000 रुपए चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रशासनिक अफसरों का कतई विश्वास नहीं करते। प्रशासनिक अफसरों ने भूमि मसौदे में उन्हें गुमराह किया है और गलत जानकारी देकर उनसे भू अर्जन के लिए सहमति ले ली। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि चाहे कुछ भी हो जाए धारा 23 के अंतर्गत शुक्रवार को एडीएम कार्यालय के दफ्तर में आधी निर्णय की कार्रवाई से ग्रामीण बिल्कुल संतुष्ट नहीं है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अर्जुन मसौदे के सही क्रियान्वयन की मांग की है।