दिल्ली/एनसीआरनोएडा

गौतमबुद्ध नगर में कल आएंगे CM, ये है 8 घंटे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम; रूट डायवर्जन प्लान तैयार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आगामी 25 जून को गौतमबुद्ध नगर आ रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से मिनट दर मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। कार्यक्रम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ कुल 8 घंटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। इस दौरान वह करीब 1,700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में रहने वाली यूपीएससी एग्जाम की इंडिया टॉपर इशिता किशोर समेत 3 युवाओं को सम्मानित करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे। योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 25 जून की सुबह 10:30 बजे योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचेंगे। जहां पर स्थानीय सांसद, विधायक, पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। इसको लेकर शिल्पहाट पर तैयारियां की जा रही हैं। शिल्पहॉट पर योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा, उसके बाद वहां से योगी आदित्यनाथ सेक्टर-21ए में स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे। वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलीला ग्राउंड से पुलिस वाहनों और वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए वाटर स्प्रिंकल वाहन को हरी झंडी दिखाएंगे।

उसके बाद योगी आदित्यनाथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की करीब 1,700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस दौरान 4 पिंक बूथों का भी उद्घाटन किया जाएगा। इस परियोजना का उद्घाटन करने के बाद योगी आदित्यनाथ सेक्टर-6 में स्थित रामनाथ गोयंका मार्ग का उद्घाटन करेंगे। वहां से अपने काफिले के साथ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां पर यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर समेत 3 युवाओं को सम्मानित करेंगे।

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में योगी आदित्यनाथ जिले की पुलिस कमिश्नर, सांसद, तीनों विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और डीएम के साथ बैठक करेंगे। बैठक करने के बाद योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में एडवर्ब टेक्नोलॉजी फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी से योगी आदित्यनाथ शाम को 6:30 बजे गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वहां से सीधा अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button