गाजियाबाद में स्टेशन पर पटरी से उतरी ट्रेन, बड़ा हादसा टला
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मंगलवार दोपहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ईएमयू ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को वापस पटरी पर लाया गया. जानकारी के मुताबिक ईएमयू ट्रेन को मरम्मत के लिए लोको कार शेड में भेजा दिया गया.
जानकारी के मुताबिक ईएमयू ट्रेन चिपयाना स्थित लोको शेड की तरफ जाते वक्त पटरी से उतर गई. गनीमत है कि जब एएमयू ट्रेन पटरी से उतरी तब आसपास कोई मौजूद नहीं था. साथ ही किसी अन्य ट्रेन का आवागमन भी नहीं हो रहा था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे इंजीनियरों की टीम ने ट्रेन को वापस पटरी पर चढ़ाया. स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी का कहना है कि बार- बार हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने काम शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार गाजियाबाद में ट्रेन पटरी से उतर चुकी हैं. ताजा मामला 23 जून, शुक्रवार का है जब रात करीब 10 बजे यार्ड में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया था. गनीमत रही कि इस दौरान भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. घटना की जानकारी के बाद रेल विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. वहीं इंजीनियरिंग शाखा के लोगों ने करीब एक घंटे मशक्कत के बाद मशीन लगाकर इंजन को पटरी पर किया था. वहीं इस घटना में रेलवे ने विभागीय जांच करने का आदेश दिया था. बहरहाल, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर बार-बार यहां ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है.