‘शादी ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी हो तो…’ SDM ज्योति मौर्य के पिता ने खोले राज
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की बरेली जिले की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा तलाक का विवाद अब देश का बड़ा मुद्दा बन गया है, दअरसल इस मुद्दे पर SDM ज्योति मौर्य के पिता ने बताया पंजाब केसरी से EXCLUSIVE बातचीत में गंभीर आरोप लगाए है। ज्योति मौर्य के पिता वाराणसी के चिरईगांव के रहने वाले है। उनका नाम पारसनाथ मौर्य है। उन्होंने कहा कि शादी के वक्त वर पक्ष से यह जानकारी दी गई थी कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है और ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की तरफ से छापा गया। जबकि आज आलोक चीख-चीखकर कह रहा है कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं, बल्कि चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूं। इतने बड़े सब धोखेबाज निकले हैं फिर कैसे रिश्ता निभाय जा सकता है।
शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य को अध्यापक दिखाया गया है, जबकि वह भी सफाई कर्मी
उन्होंने आगे बताया कि जब शादी ही झूठ के बुनियाद पर खड़ी हो तो क्या ऐसे व्यक्ति के साथ निभाया जा सकता है? इतना ही नहीं SDM ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने आगे बताया कि शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य को अध्यापक दिखाया गया है, जबकि वह भी सफाई कर्मी हैं। उनसे जब पूछा गया कि सफाईकर्मी होना गुनाह है और क्या यहीं विवाद की जड़ है? तो उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी विवाद की जड़ नहीं है। जड़ यह है कि यह लोग झूठ क्यों बोले? इतना बड़ा धोखा क्यों दिए?
ये है पति के आरोप
ज्योति के पति आलोक एक सफाईकर्मी है और उनका आरोप है कि उन्होंने ज्योति को PCS बनने में साथ दिया और उसकी तैयारी और पढ़ाई का समर्थन भी करते रहें। लेकिन SDM बन जाने के बाद ज्योति का संबंध दूसरे एक अधिकारी से हो गया और उन्होंने ज्योति को रंगे हाथ भी पकड़ा था। जिसके बाद ज्योति उनसे नाता तोड़कर अलग हो गई और अब बात कोर्ट में तलाक तक जा पहुंची है। पीड़ित पति ने बताया कि इतना ही नहीं ज्योति की तरफ से इस मामले में दहेज उत्पीड़न की भी शिकायत की गई है। लेकिन इसी बीच ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के शादी का 2010 का कार्ड वायरल हो गया। जिसमें आलोक के नाम के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है। हालांकि मामले की जांच चल रही है जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
बरेली / बक्सर: यूपी में महिला अधिकारी ज्योति मौर्या का मामला पूरे देश में ट्रेंड पर है। अब इसका समाज पर भी साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है। दरअसल, यूपी के प्रयागराज में बिहार की एक महिला BPSC की तैयारी कर रही थी। महिला ने बताया कि उसके पति ने यह कहकर उसकी पढ़ाई छुड़ा दी की आप भी ज्योति की तरह बेवफा निकल जाओगी। महिला ने पति का बार- बार समझाने का प्रयास किया लेकिन पति ने उसकी बात को नजरअंदाज करते हुए प्रयागराज से बिहार बुला लिया। पति ने कहा कि मुझे अब नहीं पढ़ाना है।