अपराधयूपी स्पेशलराज्य

SDM ज्योति मौर्य का जिसके साथ था अफेयर उसके घर भी मचा बवाल, जानिए पत्नी ने क्या दिया बयान

उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य के बीच कहानी बिगड़ती जा रही और अब यह अदालत तक पहुंच चुका है। इसी बीच ज्योति के पति ने एक और आरोप लगाया कहा कि होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे उसका अफेयर चल रहा है। दूसरी तरफ पति पत्नी और वो इस कहानी में यानी मनीष की पत्नी ने खुद को अलग कर लिया है।

बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच की कहानी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई दोनों का विवाद अदालत में भी पहुंच चुका है। ज्योति के पति ने एक और आरोप लगाया है कहा कि होमगार्ड और जिला कमांडेंट मनीष दुबे से पत्नी का अफेयर चल रहा है। इतना ही नहीं वह मनीष के साथ मिलकर हत्या करवाना चाहती हैं।

आलोक की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष के खिलाफ जांच के आदेश दिए जांच की जिम्मेदारी होमगार्ड के डीआईजी संतोष सिंह को दी गई है। इसके तहत डीआईजी ने ज्योति को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था ज्योति ने इस का लिखित जवाब दिया है। और कहा है। कि या उनका व्यक्तिगत मामला है। इसके लिए वह अदालत में लड़ाई लड़ रही है। उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगे इस तरह उन्होंने होमगार्ड विभाग द्वारा शुरू की गई जांच में बयान देने से मना कर दिया है।

दूसरी तरफ पति पत्नी और वह इस कहानी में यानी मनीष दुबे की पत्नी ने खुद को अलग कर लिया है साथी कोई बयान देने से मना कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि यह उनका परिवार का मामला है। जिससे वह खुद हल करेगी। दरअसल आलोक की शिकायत पर प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने आलोक की पत्नी ज्योति मौर्य के साथ-साथ मनीष दुबे की पत्नी को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया था। इस पर मनीष दुबे की पत्नी ने कोई जवाब देने से मना कर दिया उन्होंने साफ तौर से कहा या उनका परिवारिक मामला है। और इसे वह खुद हैंडल करेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम ज्योति मौर्य ने इस बात को माना कि आलोक ने पढ़ाई में उनकी हेल्प की हालांकि यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि टॉर्चर करेंगे सोशल मीडिया पर जो चल रहा है। उससे कोई लेना-देना नहीं है। रिश्ता कितना भी खराब हो जाए उसे लिली सुलझाया जा सकता है। मगर आलोक ने 12 साल के रिश्ते को पब्लिकी तार-तार कर दिया है।

उधर एसडीएम ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में आलोक और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। ज्योति और उनके पक्ष के बयान भी दर्ज किए जा चुके ज्योति से और भी साथ उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
ज्योति ने अपनी शिकायत पर कहा है। कि पति आलोक और ससुराल वाले टॉर्चर कर रहे हैं और उनसे फॉर्च्यूनर की मांग कर रहे थे। ससुराल वाले प्रताड़ित भी करते हैं। उनके व्हाट्सएप का प्रोन भी बनाया और मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बनाए हैं। इसको लेकर ब्लैकमेल करते हैं।

उधर आलोक और ज्योति के बीच विवाद का एक शादी का कार्ड वायरल हुआ है या कार्ड ज्योति ने मीडिया के सामने लाकर दिखाया है। कि इसने आलोक ने नाम के नीचे जिला पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है। इसको लेकर ज्योति ने कहा कि आलोक में खुद को अधिकारी बताकर शादी की थी। मगर सच कुछ और ही था। शादी के इस कार्ड को लेकर आलोक ने कहा कि उसे फंसाने के लिए कार्ड प्रिंट कराया गया है। जब शादी हुई थी तब ज्योति टीचर भी नहीं थी। सिर्फ पढ़ाई कर रही थी। कार्ड पूरी तरीके से झूठा है पत्नी के पास कोई तथ्य नहीं है।तो काट को जरिया बना लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button