2 जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला आजम को निर्दोष साबित करने के लिए मौसी ने दी गवाही, 10 जुलाई तय हुई अगली तारीख
रामपुर में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से जुड़े मामले दो मामलों में सुनवाई हुई। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में एक गवाह ने गवाही देने से मना कर दिया। वहीं दो पासपोर्ट मामले में कोर्ट पहुंचे गवाह से जिरह नहीं हो पाई। दोनों मामलों की सुनवाई के दौरान आरोपी आजम खान, बेटा अब्दुल्ला आजम और पत्नि डा तज़ीन फातिमा कोर्ट नहीं पहुंचे।
आज अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र और पास पोर्ट मामले में सुनवाई हुई। अब्दुल्ला आजम के वकील ने गवाह अब्दुल मतीन को उन्मोचित करा लिया (गवाही के लिए मना कर दिया)। अगले सफाई साक्ष्य के गवाह के लिए 30 जून तारीख मुकर्रर की गई है। जन्म प्रमाण पत्र मामले में 30 जून लगाई गई है। वहीं पासपोर्ट में 3 जुलाई लगाई गई है। पास पोर्ट मामले में आज गवाह लखपत सिंह विवेचक कोर्ट पहुंचे।
वकील की तबियत खराब होने के चलते नहीं हुई जिरह
आजम खान के वकील की तबियत खराब होने की वजह से इस गवाह से आगे जिरह नही हो सकी। सुनवाई के दौरान अब्दुल्ला आजम, आजम खान और डा तज़ीन फातिमा कोर्ट नहीं पहुंचे। वादी पक्ष के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि अब दो जन्म प्रमाण पत्र की सुनवाई 30 जून और दो पासपोर्ट मामले में 3 जुलाई को सुनवाई होगी।