नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 42 लाख रुपये के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने सोमवार को दो कार से करीब 3.5 क्विंटल गांजा बरामद कर ओडिशा के रहने वाले एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश से गांजा की तस्करी कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) लाता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का साथी फरार होने में सफल रहा।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आज नोएडा फेस-2 थाना पुलिस और गौतम बुद्ध नगर पुलिस की मादक पदार्थ रोधी इकाई ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और अपराह्न दो बजकर करीब 45 मिनट पर दो कार की तलाशी ली जिसमें 345 किलोग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत करीब 42 लाख रुपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि मामले में ओडिशा के मयूरभंज निवासी 28 वर्षीय इंद्रजीत सेनापति को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी पश्चिम बंगाल निवासी परितोष फरार होने में सफल रहा। परितोष मौजूदा समय में नोएडा के गेझा गांव में रहता है।
यादव ने बताया कि गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है। उन्होंने बताया कि इंद्रजीत पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इंद्रजीत के कुछ साथी फरार हैं,जिनकी तलाश की जा रही है।