सीएम योगी ने आज बुलाई कैबिनेट मीटिंग, यूपी शिक्षा सेवा आयोग के गठन पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में जल निगम शहरी के 270 कर्मियों के समायोजन के साथ ही एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। ¸मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्रीपरिषद की बैठक होगी। इसमें सियासी मुद्दों के अलावा पौधरोपण को लेकर चर्चा होगी। बैठक में शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन का प्रस्ताव भी आ सकता है। विधानसभा के मानसूत्र के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
जल निगम शहरी की माली हालत को देखते हुए फील्ड स्तर के समूह ‘ग’ के 270 कर्मियों को निकायों में समायोजित किया जाएगा। इसके पहले भी कर्मियों को समायोजित किया जा चुका है। कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता में संशोधन करते हुए मंडलायुक्तों को समायोजित करने का अधिकार देने के साथ ही राजस्व, पर्यटन, कारागार व खाद्य प्रसंस्करण आदि विभागों के प्रस्ताव कैबिनेट मंजूरी के लिए रखे जाएंगे।