सीएम योगी आज गोरखपुर वासियों को कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, रिंग रोड का करेंगे शिलान्यास
गोरखपुर। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से आरकेबीके होते हुए सहारा स्टेट तक टू लेन ताल रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। रविवार को भाटी विहार कॉलोनी में आयोजित समारोह में सीएम योगी विकास परियोजनाओं में शामिल इस रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे।
43 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) की ओर से बनवाई जाने वाली रामगढ़ताल रिंग रोड पर 44 करोड़ 13 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके बन जाने से टूरिस्ट ताल के चारों ओर परिभ्रमण कर इसकी सुंदरता को निहार सकेंगे। साथ ही पैडलेगंज से आरकेबीके से होते हुए सहारा स्टेट के आसपास बसी कॉलोनियों के लोगों को आवागमन का एक नया और बढिय़ा ऑप्शन भी मिल जाएगा। रविवार को आयोजित शिलान्यास समारोह में सीएम कुल 78 करोड़ रुपए की लागत वाली जीडीए की पांच तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण की 38 समेत कुल 43 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाने में खर्च होंगे 6.17 करोड़
शिलान्यास की इन परियोजनाओं में 68.11 करोड़ रुपए की लागत वाली गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) की पांच तथा 9.69 करोड़ रुपए की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 38 परियोजनाएं शामिल हैं। इसमें भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी प्रमुख रूप से सम्मिलित है। विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से करीब दो एकड़ में बनने वाले इस वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स को बनाने में 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक, बास्केटबाल कोर्ट, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट तथा टेबिल टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज, क्रिकेट नेट प्रैक्टिस रेंज, कई अन्य खेलों के लिए मल्टी परपज हाल बनाया जाएगा।
जीडीए की इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
– पैडलेगंज से सहारा स्टेट तक रामगढ़ताल रिंग रोड, लागत, 44 करोड़ 13 लाख रुपए
– 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प, लागत 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपए
– भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, लागत 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपए
– रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोडऩे वाली सड़क का चौड़ीकरण, साइड इंटरलॉकिंग व अन्य कार्य, लागत 4 करोड़ 3 लाख 16 हजार रुपए
– रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोडऩे वाली सड़क से विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग व पथ प्रकाश, लागत 2 करोड़ 52 लाख 52 हजार रुपए