यूपी: पत्नी मांग रही है फिरौती, 25 लाख दो ID card लो; फौजी पति ने लगाई गुहार
हापुड़। नौकरी से छुट्टी लेकर घर आए थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले फौजी का सेना का आईडी कार्ड लेकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई। आईडी कार्ड वापस लौटाने के नाम पर पत्नी ने फौजी से 25 लाख रुपये की मांग की।
दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर
चौकी, थाने व अधिकारी से शिकायत के बाद फौजी को दुत्कार के अलावा कुछ नहीं मिला। वह दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। इंसाफ के लिए पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने फौजी की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव महमूदपुर के रहने वाले अंकित चौधरी ने बताया कि वह भारतीय सेना में फौजी हैं।
फरवरी में छुट्टी पर आया था घर
वर्तमान में उसकी तैनाती कश्मीर के उड़ी सेक्टर में चल रही है। नौ फरवरी को छुट्टी लेकर फौजी अपने घर आया था। तीन मार्च को उसकी पत्नी बबली उसका सेना का आईडी कार्ड लेकर अपने पिता के घर जिला बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के मोहल्ला भारद्वाज कालोनी में चली गई। मामले की जानकारी पर पीड़ित ने पत्नी से बातचीत की।
कार्ड लौटाने के लिए मांगे 25 लाख रुपये
इस पर पत्नी ने आईडी कार्ड लौटाने के बदले में पीड़ित से 25 लाख रुपये की मांग की। काफी मिन्नत करने पर भी पत्नी ने आईडी कार्ड वापस नहीं किया। इस कारण पीड़ित नौकरी पर वापस नहीं जा पा रहा है। कार्रवाई न होने पर एसपी को शिकायती पत्र दिया।
इसके बावजूद रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि बबली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।