सीमा हैदर केस बड़ी कार्रवाई इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल निलंबित
ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को नेपाल के बॉर्डर पर भारत में प्रवेश कराने में लापरवाही बरतने वाले 2 जवानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों को इस मामले में आरोपी पाया गया है सीमा हैदर के मामले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसएसबी की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को लापरवही के आरोप में सस्पेंड किया गया है। इन दोनों कर्मचारियों की ड्यूटी यूपी के सिद्धार्थ नगर में भारत-नेपाल सीमा पर थी। जिस बस से सीमा ने नेपाल से भारत की यात्रा की थी, उसकी जांच इन दोनों ने ही की थी। आरोप है कि हेड कांस्टेबल चंद्र कमल ने सीट नंबर 28 को खाली बताया और साथ ही सीट नंबर 37, 38, 39 वाले यात्रियों की उम्र 14, 13 और 8 साल बताई। उनका नाम और जेंडर नहीं लिखा था। सीमा और सचिन का मामला सुर्खियों में आने के बाद एसएसबी ने इसमें एक आंतरिक जांच कमेटी बनाई और जांच शुरू की थी।