आधे किराए पर जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक बस सेवा शुरू
ग्रेटर नोएडा/डॉ. सतीश शर्मा जफराबादी।जेवर एयरपोर्ट के पास के गांव सबोता से परी चौक तक के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू हो गई है। यमुना विकास प्राधिकरण के सहयोग से शुरू हुई बस सेवा में यात्रियों को आधा कराया देना पड़ेगा। कम किराए पर जेवर एयरपोर्ट और आसपास के गांव के यात्री यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड के सारे परी चौक तक आ जा सकेंगे।
ग यमुना विकास प्राधिकरण के अफसर के मुताबिक अभी इस रूट पर 12 बसें चलेंगी। पहली बस सबोता गांव के समीप से सुबह 8:00 और अंतिम बस परी चौक से शाम को 5:00 चलेगी।
एयरपोर्ट से परी चौक तक के बस रूट के अलावा फिल्म सिटी के सेक्टर 21 से लेकर यमुना विकास प्राधिकरण और बोटैनिकल गार्डन तक बस सेवा का एक और रूट बनेगा। वही सेक्टर 22 सिटी यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यालय से सलारपुर मुंशी खेड़ा गांव होते हुए दनकौर के सलारपुर अंडरपास से जिला मुख्यालय तक का एक नया बस रूट और बनाया जाएगा।
यह बस सुविधा 60 मीटर रोड से चलेगी। जीरो प्वाइंट से शुरू होकर जेपी ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी ईस्ट जोन, जेपी ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी साउथ जोन, रबूपुरा, साबोता गांव तक जाएगी। अभी एक बस शुरू हुई है। एयरपोर्ट की तरफ से सुबह आठ बजे से यह सुविधा शुरू होगी। शाम पांच बजे आखिरी बस परी चौक से मिलेगी। परिवहन निगम 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया लेगा। इस रूट पर 12 बसें चलाई जाएंगी। यह रूट 37 किमी का है। इस सुविधा से इस क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा।