बल्लूखेड़ा डबल मर्डर बेटा ही निकला हत्यारा गिरफ्तार
दनकौर। डॉ.सतीश शर्मा जफराबादी। ग्रेटर नोएडा की दनकौर केतवाली के गांव बल्लू खेड़ा में बुधवार की रात हुए डबल मर्डर कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दनकौर पुलिस और पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की कई टीमों ने मामले का पर्दाफाश दिया है।
फिल्मी लेखक और कलाकार विक्रमाजीत और उनके चाचा रामकुमार की हत्या विक्रमाजीत के बेटे ने ही की थी। हत्या का कारण संपत्ति विवाद रहा। पुलिस ने विक्रमादित्य के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है हत्या में प्रयुक्त हावड़ा और अन्य सामान पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। हत्यारे बेटे का किन-किन लोगों ने सहयोग किया उन लोगों की भी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्दी ही बाकी लोग भी इस मामले में शामिल थे वह पकड़े जाएंगे।
मोबाइल कॉल की डिटेल खागंलने के बाद पुलिस इस मामले में हत्यारे तक पहुंची। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक परिजनों पर शक पहले से भी था लेकिन मोबाइल कॉल की डिटेल और मामले की तहत तक जाने के बाद पुलिस इस मामले में तहत तक पहुंची है।
पुलिस के अनुसार विक्रमाजीत का बेटा जैसमीन पिता द्वारा अन्य महिलाओं पर अवैध संबंधों के चलते धन लूटाने से नाराज था। उसकी मां बेटा और बेटी विक्रमाजीत को अपना पिता नहीं मानते थे। उससे उनकी बातचीत भी नहीं होती थी। विक्रमाजीत के ग्रेटर नोएडा में कई महिलाओं से अवैध संबंध थे इन महिलाओं पर वह पानी की तरह पैसा खर्च करता था। विक्रमाजीत के बेटे और पत्नी को वह खर्चा भी नहीं देता था। इस बात को लेकर विक्रमाजीत की पत्नी बेटा और बेटी उससे काफी नाराज रहते थे और दुश्मनी मानते थे।
विक्रमाजीत का बेटा जैस्मिन बाप द्वारा अपनी संपत्ति को अन्य महिलाओं पर लुटाने से खासा नाराज था। इस बात से कुपित होकर उसने प्लान बनाया और फिर में सो रहे पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। साथ में सो रहे मृतक रामकुमार जागे तो उनको भी मौत की नींद सुला दिया गया। इसके बाद आरोपी अपने घर जाकर सो गया। पुलिस जैस्मिन का सहयोग करने वाले और इस प्लान में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी का भी प्रयास कर रही है।