पत्नी और बच्चों को दुत्कार महिलाओं और स्टूडियो पर लुटा रहा था प्रॉपर्टी इसलिए बेटे ने दिया हत्या को अंजाम
ग्रेटर नोएडा/डॉ सतीश शर्मा जफराबादी। ग्रेटर नोएडा के गांव बल्लू खेड़ा के दोहरे मर्डर में पुलिस ने अकेले युवक को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार युवक जास्मीन उम्र 21 वर्ष विक्रमाजीत का बेटा है।
पत्नी और बच्चों को दुत्कार दिए जाने तथा प्रॉपर्टी महिलाओं और स्टूडियो पर लगाने के कारण ही बेटे ने अपने बाप को मौत के घाट उतारा था। पास सो रहे चाचा ने जब उसे पहचान तो उसको भी फावड़े से प्रहार कर मौत की नींद सुला दिया गया।
एडिशनल डीपी अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जैस्मिन अपने पिता विक्रमाजीत से ईर्ष्या और रंजिश रखता था। उसकी बेटी और पत्नी भी विक्रमादित्य से रंजिश रखती थी। विक्रमाजीत ने टप्पल में अपनी कुछ जमीन बेची थी उस जमीन का पैसा वह स्टूडियो में लगा रहा था।
हत्यारे बेटे ने पुलिस को बताया कि उसका पिता बेची गई जमीन का पैसा अय्याशी और स्टूडियो मे खर्च कर रह था जबकि उसकी बहन शादी के योग्य थी। वह परिवार पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। रक्षाबंधन के दिन पत्नी और बच्चों ने उसे पैसे की मांग की थी लेकिन विक्रमाजीत ने घेर से उनको दुत्कार कर भगा दिया था। इसके चलते उसका बेटा जैस्मिन काफी नाराज था और उसने मन ही मन बाप को ठिकाने लगाने का मन बना लिया था।
प्लान के तहत 6 तारीख की रात्रि को जब जैस्मिन को पता चला कि उसका बाप घेर में सोने के लिए आया है तो वह आधी रात के बाद बाप की हत्या करने के लिए घेर में पहुंच गया और वहां मौजूद फावड़े से सो रहे बाप के सिर पर कई बार कर दिए। इस बीच पास में सो रहा रामकुमार ने जागने पर उसे पहचान लिया। इसके बाद उसने रामकुमार पर भी फावड़े से वार करके उसकी हत्या कर दी और खून से सैनिक कपड़े धोकर घर में जाकर सो गया।
इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हावड़ा और वसूली पहले ही बरामद कर ली है जैस्मिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर करने के बाद पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
इसके बाद वह सुबह जाकर जब गांव में घटना की खबर लगी तो वह आप के साथ अस्पताल में भी गया और शाम को अपने पिता को दाग भी लगाया पुलिस लगातार इस मामले में परिजनों पर शक कर रही थी मोबाइल कॉल की डिटेल के आधार पर पुलिस ने इनको हिरासत में लेकर पछता आज की पूछताछ करने पर पुलिस के सामने जैस्मिन ने पूरा सच उगल दिया