दनकौर में द्रोण मेला बंद होने की अफवाह से मची अफरा तफरी और हड़कंप
दनकौर। संवाददाता। दनकौर कस्बे में चल रहे द्रोणाचार्य मंदिर परिसर में मेला बंद होने की अफवाह से बुधवार की देर शाम दशकों में अप्रत्यफरी मच गई वही आयोजकों में भी हड़कंप मच गया।
मंदिर परिसर में 10 दिवसीय मेला चल रहा है। मुख्य परिसर के अलावा कस्बे में अट्टा रोड की तरफ भी कुछ झूले और दुकानें लगाई गई है। मेला परिसर से भी सस्ते झूले बंद हैं। इस कारण वहां के आयोजकों में नाराजगी है। वह मेला कमेटी और पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं।
यह कशम काश कई दिनों से चल रही थी। इस बीच बुधवार को अचानक मेले में बिजली चली गई। झूला बाजार और मीना बाजार सहित कई बाजारों में अप्रत्यफरी मच गई । मेला और कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में मेल बंद होने की अफवाह फैल गई। मंदिर परिसर में ही झूले चल रहे हैं। बताया गया है कि दूसरे परिसर में जहां झूले लगाए हुए हैं वहां के आयोजक झूले शुरू करवाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कमेटी के विवाद के चलते वह झूले नहीं चल रहे। कई दिनों से मेले के आयोजकों में रस्साकशी और खींचतान चल रही है। बुधवार की देर शाम अचानक मेला परिसर की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होते ही यह अफवाह फैल गई की मेल बंद हो गया। हालांकि कुछ देर बाद बिजली शुरू हो गई और मेल यथावत शुरू हो गया। इस दौरान मेला कमेटी के लोग भी उलटी सीधी बयान बाजी करते नजर आए। मेंला की व्यवस्था देख रहे दनकौर कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि लोगों में अफवाह फैल गई थी लेकिन मेंला ठीक प्रकार से चल रहा है।