ग्रेनो में लिफ्ट टूटने से चार की मौत 5 घायल कंपनी अफसरों पर एफआईआर
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली के निर्माणाधीन ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में शुक्रवार सुबह श्रमिकों से भरी लिफ्ट आठवीं मंजिल से नीचे आ गिरी। इससे लिफ्ट में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज, हादसे की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साइट पर रोज की तरह सुबह आठ बजे काम शुरू हुआ। जैसे ही सामान ढोने वाली लिफ्ट आठवीं मंजिल पर पहुंची, तभी अचानक करीब 80 फीट की ऊंचाई से तेजी से नीचे आ गिरी। लिफ्ट में स्प्रिंग नहीं लगी थी। हादसे में लिफ्ट में सवार नौ श्रमिक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बिहार के इस्ताक अली, अरुण तांती मंडल, विपोत मंडल और अमरोहा के आरिस खान को मृत घोषित कर दिया। घायल अन्य पांच मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन रवि, डीएम मनीष वर्मा समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने साइट को सीज कर दिया है। वहां पीएसी तैनात कर दी गई है।
पुलिस ने निर्माण करा रही नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉपोरेशन (एनबीसीसी) और लिफ्ट लगाने वाली कंपनी के अधिकारियों को मामले में नामजद किया है। गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन के जीएम हरीश शर्मा, ऋषभ अरोड़ा, लवजीत, एनबीसीसी के जीएम विकास,आदित्य, मैकेनिकल इंचार्ज राहुल, साइट इंचार्ज देवेंद्र शर्मा, सुनील और स्पेनटेक लिफ्ट कंपनी के शैलेंद्र समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।